बलुआ बाजार. विशनपुर शिवराम पंचायत के नाथवाड़ी से मंगलवार को एक किशोर लापता हो गया. किशोर के पिता ने थाना में आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि नाथवाड़ी वार्ड नंबर 12 निवासी केशव लाल दास का पुत्र गिरधारी लाल दास मंगलवार की शाम अपने छोटे भाई के साथ फुटानी चौक गया था. चौक पर अपने छोटे भाई को खड़ा कर दूसरे जगह सामान लाने की बात कहकर चला गया. काफी देर बाद भी जब गिरधारी वापस नहीं लौटा तो छोटा भाई अपने घर लौट गया, जहां उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने गिरधारी की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. प्रभारी थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें