राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत गोल बाजार हाट स्थित कचहरी परिसर में एक प्राचीन शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ और मूर्ति विघटन की घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है. अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित भगवान शिव के शिवलिंग और त्रिशूल को उखाड़कर गायब कर दिया, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. घटना का पता उस समय चला जब रविवार सुबह श्रद्धालु नियमित पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे. वहां देखा कि शिवलिंग और त्रिशूल अपने स्थान से गायब हैं और मंदिर परिसर में तोड़फोड़ के साफ निशान हैं. इसके साथ ही परिसर में नेपाली शराब की खाली बोतलें, बीड़ी-सिगरेट की तीलियां, व अन्य नशीली चीजें भी बिखरी मिलीं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्थान असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में जुट गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि कचहरी परिसर का भी हिस्सा है, जहां कानून व्यवस्था की विशेष निगरानी होनी चाहिए. घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार करने, मंदिर परिसर में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने, कचहरी परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों से नशेड़ियों को हटाने, असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और रोकथाम करने की मांग की. सूचना मिलते ही राघोपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. साथ ही स्थानीय प्रबुद्धजनों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि केस दर्ज कर ली गयी है. साथ ही 112 की पुलिस टीम का वहां स्थायी आवासन की भी व्यवस्था करायी जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें