5.78 लाख की लूट मामले का मुख्य आरोपी मधेपुरा से गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने के बाद बालाजी फरार हो गया था और पुलिस के अनुसार, वह बेंगलुरु भी भाग गया था.

By RAJEEV KUMAR JHA | August 4, 2025 6:58 PM
an image

– पुलिस ने मधेपुरा से दबोचा चार गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी त्रिवेणीगंज जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप 07 जुलाई 2025 को एस्थोनस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से हुई 5 लाख 78 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुख्य आरोपी बालाजी यादव को रविवार की रात मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को एसडीपीओ विभाष कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार बालाजी यादव, मधेपुरा जिले के भर्राही थाना अंतर्गत बुधमा वार्ड नंबर 06 निवासी सिकंदर यादव का 21 वर्षीय पुत्र है. घटना को अंजाम देने के बाद बालाजी फरार हो गया था और पुलिस के अनुसार, वह बेंगलुरु भी भाग गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बालाजी एक बार फिर अपने गांव लौटा है. इस सूचना पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने मधेपुरा के बुधमा गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. चार आरोपी गिरफ्त में, चार अब भी फरार एसडीपीओ ने बताया कि इस लूटकांड में कुल आठ अपराधी शामिल थे. इनमें से चार की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि चार अभी फरार है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी बालाजी यादव ने पूछताछ में लूट की पूरी साजिश का खुलासा किया है. ऐसे रची गई थी लूट की साजिश बालाजी ने बताया कि लूट की योजना वंशी चौक पर बनाई गई थी. योजना के तहत बालाजी, नीतीश कुमार, पप्पू कुमार, अभिनव कुमार, कुंदन कुमार और ललटू कुमार सुबह 09 बजे जनता रोड स्थित एक पेड़ के पास एकत्र हुए थे. करीब साढ़े चार घंटे इंतजार के बाद दोपहर 1:30 बजे, अपाचे और पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों से हथियार के बल पर रकम लूट ली. दोनों कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक की त्रिवेणीगंज शाखा में रुपये जमा करने जा रहे थे. पुलिस की तत्परता से खुला मामला पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज गति से अनुसंधान शुरू किया था. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, एसआई मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने लगातार छापेमारी कर पहले ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे अन्य फरार अपराधियों की तलाश में तेजी लाई गई है. एसडीपीओ विभाष कुमार ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही शेष सभी अपराधी गिरफ्त में होंगे और लूटी गई राशि की बरामदगी को लेकर भी कार्यवाही जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version