सरायगढ़ कोसी नदी में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की समीक्षा हेतु सोमवार को सरायगढ़ प्रखंड के कोसी महासेतु से सटे गाइड बांध का संयुक्त निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण दल में बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार दास शामिल रहे. निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के रेजिडेंट इंजीनियर तथा कोसी ब्रिज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (केबीआईसीएल) के प्रोजेक्ट मैनेजर भी मौके पर मौजूद थे. ज्ञात हो कि इस गाइड बांध का प्रबंधन एनएचएआई और केबीआईसीएल संयुक्त रूप से करते हैं. केबीआईसीएल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए स्थल पर बालू से भरे बैग, जिओ बैग, गेबीयन, नायलॉन करेट, बालू, बोल्डर और पर्कोपाइन सहित सभी आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. यह सामग्री आपात स्थिति में तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपयोग की जाएगी. निरीक्षण के पश्चात बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि प्रशासन संभावित बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है. उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को तटबंधों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें