योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लोगों तक समय पहुंचना चाहिए: मंत्री

20 सूत्री की बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति व समस्याओं पर हुई चर्चा

By RAJKISHORE SINGH | July 11, 2025 10:19 PM
feature

20 सूत्री की बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति व समस्याओं पर हुई चर्चा खगड़िया. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये. बैठक में अलौली विधायक रामवृक्ष सदा, सदर विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार, नगर सभापति अर्चना कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, जदयू नेता मो. साहेबउद्दीन, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने भाग लिया. बैठक में जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पालासिया, अपर समाहर्ता सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक शशि प्रिया, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार आदि उपस्थिति थे. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि, पेयजल, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, नल-जल योजना एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान जैसे प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मंत्री हजारी ने कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुंचना चाहिए. साथ ही जनसुनवाई और शिकायत निवारण तंत्र को प्रभावी रूप से लागू करने पर बल दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version