भाजपा की बैठक में विकसित भारत संकल्प सभा के तहत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प सरायगढ़. सरायगढ़ प्रखंड के ढोली पंचायत अंतर्गत गिरधारी गांव में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार ने की, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस आयोजन का उद्देश्य था केंद्र सरकार के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन और उसकी जानकारी आम जन तक पहुंचाना. बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरण कुशवाहा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और 11 वर्षों में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है. उन्होंने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को केंद्र में रखकर चल रही योजनाओं को गिनाया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया और अमृत काल के विजन को आगे बढ़ाने की बात कही. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, उच्च स्तरीय शिक्षा और डिजिटल पेमेंट, पीएम आवास योजना में प्रगति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हर घर बिजली, गली-गली सड़क योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में तय किया गया कि भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर आम लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं को जनता के बीच रखेंगे. बैठक में प्रीतम रजक, प्रभु कुमार मेहता, सुशील कुमार मेहता, विजय विमल, अजय सिंह, देवचरण सरदार, विनोद पासवान, परमेश्वर मेहता, अशोक कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें