डाटा एंट्री ऑपरेटर व प्रोग्रामर संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल का व्यापक असर

राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर व प्रोग्रामर संघ के आह्वान पर शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर पूरे जिले में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 23, 2025 6:58 PM
an image

सुपौल. राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर व प्रोग्रामर संघ के आह्वान पर शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर पूरे जिले में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक सरकारी कामकाज प्रभावित हो गया है. जनकल्याणकारी योजनाओं की ऑनलाइन फीडिंग से लेकर प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, और खाद्यान्न वितरण जैसी ज़रूरी सेवाएं पूरी तरह ठप हैं. कार्यालयों का चक्कर काट रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मायूस होकर लौट रहे हैं. परिवहन, ट्रेजरी, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन, जिला कार्यक्रम, और समाज कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सन्नाटा पसरा हुआ है. मनरेगा, राजस्व, जन वितरण प्रणाली व पशुपालन विभाग के कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हैं. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में सेवा का स्थायीकरण, समान वेतनमान, सेवा शर्तों में सुधार करना है. जब तक सरकार से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर शैलेन्द्र कुमार, गुंजन कुमार यादव, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, पप्पु कुमार, अमित कुमार, चंदन कुमार सिंह, माघव कुमार, अरूण कुमार, नन्दलाल कुमार, रोशन कुमार, इन्द्रजीत कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version