13 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे है बसंतपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

इस उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कर्मी नहीं आते है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 17, 2025 7:07 PM
an image

वीरपुर. एक ही स्थान पर लंबे अवधि तक पदस्थापित रहने से स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों को गति नहीं मिल पाती है. जबकि सरकार द्वारा निर्देशित है कि प्रत्येक तीन साल पर सेवा में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मियों का स्थानांतरण किया जाना है. ऐसे में बसंतपुर पीएचसी में लगातार 13 वर्षों से अधिक समय से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी बने हुए हैं. जिससे सरकार के नियम की धज्जियां उड़ रही है. जिसके कारण बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन व अनुश्रवण में कठिनाई बढ़ रही है. ताजा मामला बसंतपुर प्रखंड के विसनपुर शिवराम पंचायत से जुड़ा है, जहां विशनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में तीन फीट ऊंचे जंगल और झाड़ी उग गए हैं. इस उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कर्मी नहीं आते है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं टीकाकरण की बात करें तो खास वर्ग के लोगों के क्षेत्र जैसे दिनबंधी, कोचगामा व कुसहर में आज भी वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version