जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु होना है सत्य : औंकारानंद

परमात्मा मनुष्य के हृदय में ही विराजमान रहते हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | June 24, 2025 7:00 PM
an image

छातापुर. परमात्मा द्वारा रचित कालचक्र के कारण अहमदाबाद विमान हादसा घटित होना ही था चाहे जिस भी कारण से हो, लेकिन हम और आप इस हादसा पर दुख जताते हैं और सोचते हैं कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. हादसा में एक यात्री विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया. क्योंकि उसकी आयु शेष रहने के कारण यह परमात्मा की मर्जी थी. इसलिए कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. उक्त बातें मुख्यालय स्थित लोहियानगर में रमण कुमार के आवास पर आयोजित संतमत के एक दिवसीय सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम में संतमत साधना कुटीर मानगंज पूर्व ज्ञान वाटिका उत्तर के मुख्य महात्मा स्वामी औंकारानंद जी ने कही. उन्होंने कहा कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु होना सत्य है. लेकिन मृत्यु की सच्चाई मनुष्य को स्वीकार्य नहीं है. मनुष्य यदि मृत्यु के सत्य को स्वीकार कर लेता है तो उसका मोह माया भोग विलास सब खत्म हो जाता है. कहा कि सांसारिक व भौतिक सुख के लिए लोग इधर उधर भटकते हैं. परमात्मा मनुष्य के हृदय में ही विराजमान रहते हैं. परंतु परमात्मा को खोजने के लिए संसार में जहां तहां चक्कर लगाते हैं. यह सब ज्ञान और मानव जीवन का उद्देश्य गुरु महाराज की सानिध्य में आकर ही मिल सकता है. कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे थे. मौके पर गोपालजी भगत, संजय भगत, एक्स आर्मी ओमप्रकाश भगत, उपेंद्र सिंह, रमन भगत, राजू भगत आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version