सुपौल. कोसी नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव जारी है. जब नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होती है तो इसका सीधा असर कोसी नदी के जल स्तर में होता है. नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जाने लगती है. वहीं बारिश थमने के बाद जल स्तर में कमी दर्ज की जाने लगती है. रविवार को संध्या छह बजे बराज पर कोसी नदी का जल स्तर 01 लाख 12 हजार 910 क्यूसेक स्थिरावस्था में रिकॉर्ड किया गया. वहीं जल अधिग्रहण क्षेत्र बराह में नदी का डिस्चार्ज 81 हजार 250 क्यूसेक घटते क्रम में रिकॉर्ड किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें