लड़की से की थी छेड़खानी, भीड़ ने युवक को पीटा

वीडियो वायरल होने के बाद तनाव का माहौल

By RAJEEV KUMAR JHA | June 19, 2025 7:19 PM
feature

-वीडियो वायरल होने के बाद तनाव का माहौल राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही के वार्ड संख्या 03 से मानवता को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक युवक को भीड़ द्वारा पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर अमानवीय तरीके से अपमानित किया गया. यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया है. पीड़ित युवक की पहचान बसंत कुमार दास (उम्र 33 वर्ष), पिता रामदेव दास, निवासी वार्ड 03, सिमराही के रूप में हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बसंत पर आरोप है कि वह सोमवार रात मोहल्ले में आयोजित एक शादी समारोह में सामूहिक भोज के दौरान एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करते पकड़ा गया था. घटना के बाद वह फरार हो गया था. मंगलवार सुबह जब युवक अपने घर लौटा, तो गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़ लिया. पहले परिजनों के सामने घर में उसकी निर्दयता से पिटाई की गई, फिर उसे सिमराही बाजार के पास छठ पोखर के समीप एक बिजली के खंभे से बांधकर अधमरा कर दिया गया. पुलिस की भूमिका पर सवाल स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर समय रहते पहुंच गई थी, लेकिन भीड़ को रोकने में बिल्कुल निष्क्रिय रही. आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया, और उसे जबरन पेशाब पिलाया गया, जो समाज के लिए बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को भीड़ से मुक्त कराया, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. युवक की हालत गंभीर परिजनों ने बताया कि बसंत को पहले राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नेपाल के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया. परिजन के अनुसार, युवक के शरीर में कई गंभीर चोटें, हड्डियां टूटी हुई, और पूरे शरीर में सूजन है. वह इस समय जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है. नहीं मिला आवेदन : थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष नवीन कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, घटना की कोई आधिकारिक सूचना या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version