वीरपुर. सुपौल-अररिया बार्डर पर रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन युवक चार पहिया वाहन से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलावस्था में सड़क पर गिरे तीनों युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जानकारी अनुसार बाइक सवार तीनों युवक बसमतिया किसी निजी काम से गये थे. जहां से वापस लौटने के क्रम में ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप चार पहिया वाहन से बाइक की टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार तीनों युवक जख़्मी हो गए. घायलों की पहचान बनेलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 01 निवासी 24 वर्षीय अजय पासवान, 30 वर्षीय अविनाश कुमार और 19 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में की गयी है. उपचार कर रहें चिकित्सक डॉ दानिश अहमद ने बताया कि सभी को सिर और पैरों में चोटें आयी है. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. ख़तरे की कोई बात नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें