सीमा जागरण मंच का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न, सीमा सुरक्षा व जनजागरूकता पर हुई चर्चा

आयोजन गोल चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 20, 2025 6:58 PM
an image

वीरपुर. सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर सीमा जागरण मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय नागरिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह आयोजन गोल चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में किया गया, जिसमें सीमा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम में अखिल भारतीय संयोजक सह राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुरलीधर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों को लेकर सीमावर्ती नागरिकों को सचेत करना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, अवैध घुसपैठ और तस्करी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा स्थानीय नागरिकों को प्रशासन व एसएसबी से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना समय की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सीमा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की बहाली तथा राष्ट्रीयता से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना विकसित करना मंच का प्रमुख लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और जागरूक नागरिकों ने भी अपने विचार साझा किए. इस अवसर पर मंच को सफल बनाने में सीमा जागरण मंच बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज जायसवाल, प्रांत संगठन मंत्री अरविंद कुमार, बुद्धेश्वर शर्मा, अनिल दास, महामंत्री विनय सिंह, सतीश गुड्डू, विजय गुप्ता, राजकुमार साह, संदीप जैन, सुशील कुमार, सुमीत साह, अभय सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम के अंत में यह निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती गांवों में जनजागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा, राष्ट्रहित और सहयोग की भावना से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version