मरौना. पुलिस ने शुक्रवार की रात परसौनी में छापेमारी कर नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि परसौनी निवासी राम नारायण यादव घर में शराब छिपाकर चोरी-छिपे बेचता है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर उसके घर की तलाशी ली तो 1111 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से ही तस्कर राम नारायण यादव व सुरदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें