निर्मली. निर्मली बाजार स्थित अंबेडकर चौक के समीप एक दुकान में सोमवार की देर शाम एसडीपीओ व सीओ के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान दुकान से 600 ग्राम गांजा व 65 हजार रुपये बरामद हुआ. वही पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. छापेमारी में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, सीओ विजय प्रताप, थानाध्यक्ष सियावर मंडल सहित पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नदी थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव निवासी बद्री साह और उनके पुत्र सुनील साह उर्फ लड्डू के रूप हुई है. पुलिस कागजी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें