चाय की दो दुकान व एक ऑटो में लगी आग, लाखों की क्षति

इस अगलगी की वजह से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 14, 2025 7:48 PM
feature

वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के गोल चौक वार्ड नंबर 09 में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से दो चाय की दुकान व एक ऑटो जलकर राख हो गये. इस अगलगी की वजह से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, समय पर दमकल के पहुंचने से और दुकानों को बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार गोल चौक स्थित किशोरी शर्मा और बेचन मुखिया की चाय दुकानों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर सड़क किनारे गिर गया. शुक्र है कि घटना के समय दुकानें बंद थीं, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. चाय दुकानों के बगल में खड़ा एक ऑटो भी आग की चपेट में आ गया. ऑटो मालिक विपिन राउत ने आरोप लगाया कि, “रात में कुछ असामाजिक तत्व मेरे ऑटो में बैठकर नशा कर रहे थे, संभवतः उन्हीं की लापरवाही से यह आग लगी है. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अन्य दुकानों और घरों तक आग फैलने से रोक लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version