रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया चंदन राम गुरुवार को पंचायत सरकार भवन पहुंचे, इस दौरान उन्होंने फीता काटकर पंचायत सरकार भवन में प्रवेश किया. कार्यक्रम के बाद मुखिया पंचायत के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पंचायत भवन को जन सुनवाई केंद्र बनाएंगे और हरसंभव समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. सरकार की हर योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी. मौके पर शंकर मेहता, रामचंद्र मेहता, मनोज राम, राम लखन भारती आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें