Supaul News: कोसी नदी के रास्ते बिहार आए जंगली जानवर ने दो लोगों को मार डाला, इलाके में दहशत

Supaul News: सुपौल में एक जंगली जानवर ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया. लोग जानवर के रेस्क्यू की मांग कर रहे थे लेकिन वन विभाग ने हाथ खड़े करते हुए कहा कि जानवर को काबू के लिए नहीं है संसाधन

By Anand Shekhar | October 2, 2024 9:19 PM
an image

Supaul News: सुपौल के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के रानीगंज वार्ड 02 में जंगली जानवर (अरना भैसा) ने बुधवार को आतंक मचाना शुरू कर दिया. वहीं रानीगंज निवासी भूमि मंडल (65) एवं मुकेश कुमार यादव (24) के ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सीमावर्ती इलाके में बॉर्डर रोड एवं एनएच 106 को जाम कर दिया और प्रशासन से जंगली जानवर को रेस्क्यू करने की मांग करने लगे.

भीड़ देख जंगली जानवर ने कर दिया हमला

बताया जा रहा है कि भुनेश्वर मंडल पटुवा को तैयार होने के लिए पानी में डाल रहे थे. उसी दौरान जंगली जानवर ने हमला कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े. लोगों की भीड़ देख जंगली जानवर ने भीड़ पर भी हमला कर दिया. भीड़ में पीछे रह गए मुकेश कुमार यादव के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया. जख्मी मुकेश को अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तटबंध खाली करने का दिया गया निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, 112 की गाड़ी दलबल के साथ एवं बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों मृतक के परिजन से मिले. जंगली जानवर के रेस्क्यू के संबंध में वन विभाग से वार्तालाप की. प्रशासन द्वारा माइकिंग कर पूर्वी कोसी तटबंध को खाली करने का निर्देश दिया. वहीं वन विभाग की टीम को सूचना मिलने पर लगभग 04 घंटे विलंब से कुछ गार्ड पहुंचे, लेकिन तबतक रेस्क्यू की कोई पहल नहीं की जा सकी. पूर्वी कोसी तटबंध के पूर्वी साइड जंगली जानवर उत्पात मचाता रहा. लेकिन वन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी.

कोसी नदी के रौद्र रूप ने तबाह किया लोगों का जीवन

बता दें कि कोसी नदी के रौद्र रूप ने लोगों का जीवन तबाह कर रखा था. कोसी नदी के रास्ते पानी में आये दर्जनों जंगली जानवर लोगों के जान लेने पर तुले हैं. इस बीच एक हिरण को भी पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया था. रानीगंज में दोनों मृतक का घर लगभग 200 मीटर की दूरी पर है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter : बिजली चोरों ने ढूंढ निकाला स्मार्ट मीटर हैक करने का तरीका, बिजली विभाग ने पकड़ी इनकी तकनीक

प्रावधान अनुसार दिया जाएगा मुआवजा

रेंजर अजय ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. विभाग के उच्चाधिकारी एवं अन्य लोग पहुंच रहे हैं. उनके पास ऐसे जानवरों को रेस्क्यू करने के लिए संसाधन नहीं है. यदि आतंक अधिक होगा तो पटना की टीम को मंगा कर रेस्क्यू किया जाएगा. बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर ने बताया कि दुखद घटना हुई है. सरकारी प्रावधान अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा.

इस वीडियो को भी देखें: मुजफ्फरपुर में ऐसे क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version