त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग पर स्थित लक्ष्मीनियां चौक के समीप मंगलवार की देर रात करीब 11:30 बजे एक बाइक की टक्कर से पैदल जा रही 40 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के अनुसार, करमैंनियां वार्ड 05 निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार बाइक से जदिया की ओर जा रहे थे. उसी समय लक्ष्मीनियां वार्ड 12 निवासी विनोद साह की पत्नी लीला देवी, जो पैदल अपने घर लौट रही थी, को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लीला देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे में बाइक सवार संतोष कुमार भी गिरकर हल्के रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों, परिजनों एवं पुलिस की मदद से दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि लीला देवी की हालत चिंताजनक है, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया है. वहीं, बाइक सवार का प्राथमिक उपचार यहीं किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें