– दीवानगंज में मचा अफरातफरी, मौके से कट्टा, खोखा और बाइक बरामद प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के चिलौनी दक्षिण पंचायत अंतर्गत दीवानगंज वार्ड नंबर 05 में गुरुवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने कट्टा लहराकर स्थानीय युवकों को गोली मारने की धमकी दे रहा था. मौके पर मौजूद जागरूक ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए उक्त युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में दीवानगंज निवासी मो नुरूल इस्लाम के पुत्र आफताब आलम ने प्रतापगंज थाने में लिखित आवेदन देकर विस्तृत जानकारी दी है. आवेदन के अनुसार, आफताब अपने दो दोस्तों मोहन और जीतेंद्र के साथ मिडिल स्कूल के समीप एक किराना दुकान पर खड़ा था, तभी मचहा गांव निवासी एक युवक स्प्लेंडर बाइक से वहां पहुंचा और पूछने लगा कि मो हारून का बेटा हजरत कहां मिलेगा. जब युवकों ने जानकारी नहीं होने की बात कही, तो वह युवक भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगा. हंगामा सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. जब ग्रामीणों ने युवक से पूछताछ की, तो वह और उग्र हो गया और अपनी कमर से कट्टा निकालकर लहराने लगा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए युवक को दबोच लिया और उसके पास से कट्टा छीन लिया. तलाशी के दौरान युवक के जेब से एक खोखा भी बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को कट्टा, खोखा और बाइक समेत पुलिस को सौंप दिया गया. पूछताछ में युवक की पहचान मचहा वार्ड नंबर 07 निवासी गणेश राम के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बरामद देशी कट्टा, खोखा और बाइक को जब्त कर लिया गया है. नीतीश कुमार पर अवैध हथियार रखने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें