गश्ती के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस टीम ने जब उसे रोका और पूछताछ की, तो वह बाइक के मूल कागजात नहीं दिखा सका

By RAJEEV KUMAR JHA | June 19, 2025 6:24 PM
an image

वीरपुर. भीमनगर थाना पुलिस ने बुधवार संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के सहरसा चौक पर एक चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक की पहचान धीरेन्द्र कुमार, निवासी मदुरा गांव, नरपतगंज प्रखंड, जिला अररिया के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नियमित संध्या गश्ती के दौरान एक व्यक्ति बाइक पर पार्सल लेकर सहरसा चौक से गुजर रहा था. पुलिस टीम ने जब उसे रोका और पूछताछ की, तो वह बाइक के मूल कागजात नहीं दिखा सका. डिक्की की तलाशी और नंबर प्लेट की जांच में सामने आया कि बाइक की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की गई थी. नंबर प्लेट अररिया जिले की पाया गया, जबकि युवक इसे सुपौल जिले का बता रहा था. पूछताछ में युवक के जवाब संदेहास्पद और असंतोषजनक पाया गया. पुलिस ने मौके पर ही बाइक को जब्त कर लिया और युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. थाना पुलिस का कहना है कि बाइक चोरी से संबंधित अन्य की भी जांच की जा रही है. आरोपित से पूछताछ जारी है और आवश्यकता पड़ने पर अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version