लालगंज नगर : करताहां थाना के अंतर्गत हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग पर शुक्रवार को दोपहर घटारो स्थित डेली बाजार के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. बाइक पलटते ही अफरा तफरी की माहौल उत्पन्न हो गयी. इस घटना बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया. दुघर्टना के वक्त पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं गुजरा, वरना युवक की जान जा सकती थी.
संबंधित खबर
और खबरें