Bihar News: 7 जिंदा बम मिलने से वैशाली में दहशत, संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर

Bihar News: वैशाली में गुरुवार को उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया जब यहां के शेखपुरा क्षेत्र में 7 जिंदा बम मिला. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच गई.

By Paritosh Shahi | January 23, 2025 3:03 PM
an image

Bihar News: बिहार में वैशाली जिले के महनार प्रखंड में स्थित करनौती पंचायत के शेखपुरा क्षेत्र में सात जिंदा बम मिलने से दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से सभी बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया. इसके बाद सभी बमों को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए थाने में लाए गए.

जांच जारी

पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है कि आखिर ये बम यहां कैसे पहुंचे और किसने रखे. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

स्थानीय निवासी ने क्या बताया

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मैं घर पर था और बच्चों ने शोर मचा रहे थे कि बम मिले हैं. इसके बाद मैं भी मौके पर पहुंच गया. तो यहां वास्तव में सूतली से बंधे सात बम थे. पुलिसकर्मी बमों को एक बाल्टी में रख रहे थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: वैशाली में ट्रक चालक की हत्या या आत्महत्या? गोदाम में फंदे से लटकी मिली लाश, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version