Bihar News : मेहंदी मिटने से पहले ही विधवा हो गई, दुल्हन रातभर करती रही दुल्हे का इंतजार, मची सनसनी

Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़के ने सुहागरात से पहले अपनी जान ले ली. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?

By Paritosh Shahi | March 1, 2025 4:52 PM
an image

Bihar News : बिहार के वैशाली जिले में एक 25 वर्षीय युवक ने शादी के कुछ घंटे बाद ही अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. मृतक का नाम रवि भारती है और जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महमदपुर मठिया का रहने वाला है. मृतक के पिता अशोक भारती का कहना है कि उनका बेटा इस शादी से खुश नहीं था. शादी के दिन भी रवि का मूड खराब था.

20 फरवरी को फलदान के बाद अचानक कर दिया था शादी से इंकार

अशोक भारती ने बताया कि रवि का तिलक-फलदान 20 फरवरी को था. इस अगले दिन उसने अचानक ही शादी करने से इंकार कर दिया. लड़के के परिवारवालों ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन वो जिद पर टीका रहा. मामला तूल पकड़ने के बाद लड़की के परिवारवाले मांझी थाना पहुंच गए. इसके बाद मामले में पुलिस ने एंट्री ली और तय समयानुसार 24 फरवरी को शादी कराई गई.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :  Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

बहाना बनाकर घर से निकला फिर…

अशोक भारती ने बताया कि शुक्रवार को रवि की सुहागरात थी. इसी दिन वह बैंक के जरुरी काम का बहाना बनाकर हाजीपुर गया, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. उसने घर के किसी सदस्य को फोन भी नहीं किया. परिवारवालों को कुछ अनहोनी का डर सताने लगा. रवि की खोजबीन शुरू हुई. जब रवि के परिजन हाजीपुर स्थित अपने घर पहुंचे तो वहां घर का दरवाजा अंदर से बंद था. खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी. इसके बाद बगल के मकान के छत पर से झांकने के बाद कमरे के बिस्तर पर रवि का मृत शरीर दिखा. परिजनों का कहना है कि शादी से नाराज चल रहे रवि ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद रवि की नई नवेली दुल्हल और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :  History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version