Bihar: टेंपो में जा रहे थे स्कूल के बच्चे, पिकअप की टक्कर से दो की मौत, सात घायल

Bihar: वैशाली में पिकअप और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चौथी कक्षा का एक छात्र भी शामिल था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.

By Anshuman Parashar | May 30, 2025 10:57 AM
an image

Bihar: बिहार के वैशाली जिले के बरांटी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक मासूम छात्र भी शामिल है, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप ने मुसहरी चौक के पास एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की पूरी तस्वीर

चकसिकंदर से हाजीपुर की ओर जा रहे ऑटो में तारकेश कुमार सहित आठ लोग सवार थे. रास्ते में बरांटी के पास तेज रफ्तार में आ रहे एक पिकअप वाहन ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तारकेश को पटना PMCH में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान नहीं बच सकी.

मासूम की मौत से टूटा परिवार

तारकेश राजापाकर थाना क्षेत्र के हरपुर मुकुंदपुर बाकरपुर गांव का निवासी था. वह चौथी कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता के साथ दो भाइयों व एक बहन का सहारा था. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Also Read: BPSC TRE 3 शिक्षकों की नियुक्ति की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं जॉइन

पुलिस जांच में जुटी, उठी सुरक्षा की मांग

स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सड़क पर रफ्तार का कहर कितना घातक हो सकता है. क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version