Bihar Crime: मर्डर कर डेड बॉडी को आम के पेड़ पर टांग दिया, वारदात से दहली वैशाली
Bihar Crime: पुलिस ने इस पूरे मामले में कहा है कि अभी जांच चल रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. हत्यारों की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है.
By Ashish Jha | March 24, 2025 11:29 AM
Bihar Crime: हाजीपुर. वैशाली जिले के भगवानपुर में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. अपराधियों ने युवक की हत्या करने के बाद उसकी डेड बॉडी को आम के पेड़ पर टांग दिया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके के लोग दहल उठे हैं. दरअसल वैशाली जिले के भगवानपुर में दुकानदार की हत्या कर शव को दुकान के पीछे आम के पेड़ पर टांग दिया गया. हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिवरात्रि को ही खोली थी अपनी दुकान
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पेड़ पर लटक रहे शव को देखने के बाद इलाके के लोग सन्न रह गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची. मृत युवक का नाम सौरभ कुमार और उम्र 24 साल बताई जा रही है. सौरभ कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही असुरार गांव निवासी बताया गया है. शिवरात्री के दिन ही सौरभ ने दुकान खोली थी. अब इसी दुकान के पीछे स्थित एक पेड़ पर उसकी लाश लटकती हुई हालत में मिली है.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
इस वारदात के बाद सौरभ के परिजनों और आसपास के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है. गुस्साये लोगों ने नेशनल हाइवे-22 पर शव रख दिया है और एनएच को जाम कर दिया है. इधर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच-पड़ताल में जुटी है और साथ ही साथ जाम हटाने की भी कोशिश की जा रही है. खबर लिखे जाने तक लोग सड़क पर ही बैठे थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में कहा है कि अभी जांच चल रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. हत्यारों की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है.