Bihar Crime: दहेजी की बली चढ़ी एक और नवविवाहिता, पीट-पीटकर हत्या के बाद ससुराल वाले फरार
Bihar Crime: दहेज को लेकर नवविवाहिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के भेरोखड़ा गांव की है. मृतका की पहचान वार्ड 4 निवासी संगीता कुमारी (24) के रूप में हुई है.
By Rani | July 15, 2025 4:15 PM
Bihar Crime: दहेज को लेकर नवविवाहिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के भेरोखड़ा गांव की है. मृतका की पहचान वार्ड 4 निवासी संगीता कुमारी (24) के रूप में हुई है. मृतका की शादी साल 2020 में विपिन साह नामक व्यक्ति के साथ हुई थी. इनकी एक तीन वर्षीय बेटी भी है.
लाठी-डंडों से पीटने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की मां और परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले संगीता से दहेज में सोने की चेन और अंगूठी की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर उन लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका का पति विपिन साह दूसरे राज्य में एक निजी कंपनी में काम करता है. मृतका का पति फिलहाल वहीं है. इस घटना के बाद से ससुराल के सभी आरोपी फरार हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने स्थानीय थाने को सूचित किया. इसकी खबर मिलते ही पातेपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके वालों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होगी. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.