दोस्तों ने ही कर दी दोस्त की हत्या
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित दोस्त का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था, उसी लड़की से मृतक भी बातचीत करने लगा था. लड़की से बात करने को लेकर एक सप्ताह पूर्व ही दोनों दोस्तों में विवाद भी हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि उसी विवाद को लेकर दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर सैंपल इकट्ठा किया है. पुलिस मृतक के पास से बरामद मोबाइल का सीडीआर तथा कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है.
थोड़ी देर में लौटने की बात कह कर गया था
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात एक बजे के करीब छोटी युसुफपुर गांव निवासी आदित्य कुमार को उसके दोस्तों ने फोन कर बुलाया था. आदित्य ने अपनी दादी को थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकल गया था. बुधवार की अहले सुबह मृतक का दोस्त राजपूत कॉलोनी निवासी मंजीत कुमार सिंह के पुत्र आदित्य कुमार अपने एक और दोस्त अमन कुमार तथा एक अज्ञात युवक के साथ कार से आदित्य को लेकर आरएन कॉलेज के पीछे पहुंचा तथा कार में ही उसके सिर में गोली मारकर एक पेड़ के पास धक्का देकर गिराने के बाद भागने लगा. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग कार सवार का पीछा करने लगे. इस दौरान चौहट्टा चौक के पास जाम लगने के कारण बदमाश कार को सड़क पर छोड़ व पिस्टल फेंक कर पैदल ही फरार हो गये.
दादी ने दो नामजद व एक अज्ञात पर करायी प्राथमिकी
बताया गया कि मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां युवक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने मृतक की दादी कृष्णा देवी के फर्द बयान पर दो नामजद आदित्य कुमार, अमन कुमार तथा एक अज्ञात युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व एसआइ संदीप कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक का दोस्त ही कार से दो अन्य दोस्तों को साथ लेकर आरएन कॉलेज के पीछे गया था, जहां उसने आदित्य की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्यारे दोस्त की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Also Read: Bihar Mock Drill: मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिले तैयार, जानें सायरन बजने पर ब्लैक आउट में क्या करना होगा