Bihar: नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने मचाई तबाही! चार लोगों को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को फूंका

Bihar: हाजीपुर के सहदेई बाजार में रविवार की शाम अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक स्कॉर्पियो ड्राइवर ने चार लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई की और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

By Anshuman Parashar | June 11, 2025 9:59 AM
an image

Bihar: बिहार के वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत सहदेई बाजार रविवार की शाम उस वक्त दहल उठा जब नशे में धुत एक स्कॉर्पियो चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए चार लोगों को रौंद डाला. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि दो अन्य को भी चोटें आई हैं. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया.

पहले पोल से टकराई स्कॉर्पियो, फिर दौड़ा दी भीड़ पर

स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में माहवीर चौक से गुजर रही थी. चालक ने पहले एक विद्युत पोल में टक्कर मारी, जहां बर्तन धो रहे राकेश कुमार साह का बेटा धिरु कुमार बाल-बाल बचा. उसे मामूली चोटें आईं. इसके बाद चालक ने गाड़ी तेजी से रेलवे ढाला पार कर रामगंज की ओर भगाया, जहां पैदल चल रहे लोगों को कुचल डाला.

घायलों में शेखोपुर निवासी समरजीत कुमार सिंह, रामगंज निवासी पंडित पासवान के दामाद सुरेंद्र पासवान, प्रेम साह और धिरु कुमार शामिल हैं. इनमें से समरजीत कुमार और सुरेंद्र पासवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

पुलिस एक घंटे तक नहीं पहुंची, गुस्से में फूटी जनता

घटना की जानकारी तुरंत डायल 112 को दी गई, लेकिन स्थानीय थाना की पुलिस लगभग एक घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस देरी को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर जमकर पीटा और फिर गाड़ी को तोड़फोड़ कर आग लगा दी. मौके पर हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि फोर्स को बुलाना पड़ा.

Also Read: बिहार में थाई मांगुर पर कसेगा शिकंजा, कैंसर फैलाने वाली मछली के खिलाफ अब चलेगा प्रशासन का डंडा

प्रशासन की सुस्ती पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही और शराब के खुलेआम सेवन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. लोगों का कहना है कि जब शराबबंदी है, तो नशे में धुत चालक इतनी आसानी से स्कॉर्पियो लेकर सड़क पर कैसे घूम रहा था अगर पुलिस समय पर पहुंचती, तो गाड़ी में आग लगाने जैसी स्थिति नहीं आती.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version