शादी, बेटी और फिर विश्वासघात की कहानी
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2020 में समस्तीपुर जिले की एक लड़की से हुई थी. शुरुआत में वैवाहिक जीवन पूरी तरह सामान्य था और दोनों के बीच संबंध भी अच्छे थे. इस बीच एक बेटी का जन्म हुआ, जो अब चार साल की हो चुकी है. पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई-लिखाई और नौकरी की तैयारी के लिए मां के गहने तक बेच दिए. पत्नी की मेहनत रंग लाई और वर्ष 2023 में उसकी सरकारी विभाग में नौकरी लग गई. उसकी पोस्टिंग सुपौल जिले में हुई.
प्रेमी संग बढ़ी नजदीकियां
पति के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान ही पत्नी की एक युवक से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. जब वह पत्नी से मिलने सुपौल गया तो उसे वहां कुछ संदिग्ध हरकतें नजर आईं. विरोध करने पर पत्नी ने उसे वहां से भगा दिया. इसके कुछ ही समय बाद कुछ स्थानीय लोगों ने पत्नी और उसके प्रेमी के आपत्तिजनक वीडियो पति को भेज दिए. पत्नी की इस हरकत से पति टूट गया और उसने न्याय की मांग करते हुए यह वीडियो अपने ससुराल में भी दिखाए.
ससुराल में भी नहीं मिला साथ
जब पति वीडियो लेकर अपनी पत्नी के घर पहुंचा तो उसे वहां अपमानित किया गया. पत्नी के माता-पिता, चाचा और अन्य परिजनों ने उसे खरी-खोटी सुनाकर भगा दिया. पति का यह भी आरोप है कि ससुराल पक्ष ने तलाक न देने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी. अब वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.
पुलिस को नहीं मिला आवेदन
चांदपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी. इस घटना ने समाज में शादी, विश्वास और निष्ठा जैसे रिश्तों पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है.
ALSO READ: Bihar Police: विवाद सुलझाने गए ASI पर जानलेवा हमला, मोबाइल छीनकर पत्थर से तोड़ा