Bihar News: भीड़ ने युवक को इतना मारा कि निकल गए प्राण, मेले में लड़कियों से छेड़खानी का आरोप

Bihar News: वैशाली में सरस्वती पूजा के मेले में आए युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. युवक पर आरोप है कि वह छेड़खानी कर रहा था. घटना के बाद से ही दो गांवों के बीच तनाव का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 4, 2025 9:42 AM
an image

Bihar News: वैशाली के महनार अब्दुल्ला चौक टीओपी क्षेत्र के बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के लोदीपुर गांव में सरस्वती पूजा के मेले में भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थानाक्षेत्र के तारा धमौन गांव के रहने वाले मिथिलेश राय के बेटे नीरज कुमार के रूप में की गई है. नीरज दो भाईयों में बड़ा था और वर्तमान में वह पढ़ाई करता था. 

छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने कर दी पिटाई

जानकारी के अनुसार, रविवार को नीरज अपने घर से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूर दोस्तों के साथ सरस्वती पूजा का मेला देखने गया था. मेले में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोदीपुर गांव और मृतक के गांव तारा धमौन के बीच तनाव बढ़ गया है. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही प्रशासन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थानाध्यक्ष ने क्या कहा ?

मामले को लेकर महनार थानाध्यक्ष विश्वरंजन कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोली चलने की बात सही नहीं पाई गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद दोनों गांव के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की मांग कर रही है.

ALSO READ: MLA Son Suicide: आज सुपुर्द ए खाक होगा विधायक शकील अहमद का बेटा अयान, बहन का किया जा रहा था इंतजार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version