Bihar News: वैशाली में दो युवकों की संदिग्ध मौत, एक की स्थिति गंभीर, जहरीली पदार्थ पीने की आशंका…

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में शनिवार को कोलकाता से आए युवक समेत दो की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. जहरीली पदार्थ पीने की आशंका जताई जा रही है.

By Abhinandan Pandey | September 8, 2024 8:44 AM
an image

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में शनिवार को कोलकाता से आए युवक समेत दो की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान खोरमपुर वार्ड संख्या 11 निवासी राजेंद्र महतो का 41 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गई है. जबकि दूसरा मृत युवक बिदुपुर के पकौली गांव के कृष्णा सिंह का पुत्र नितेश कुमार बताया जा रहा है. तीसरे युवक नितेश के भाई विक्रम कुमार का पटना में इलाज जारी है.

घटना को लेकर तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सभी लोग अलग-अलग बाते बता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई है. हालांकि रिपोर्ट मिलने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया था. पुलिस भी कुछ कहने से बचने का प्रयास कर रही है. पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

दो भाई और एक युवक ने मनाई थी पार्टी

हालांकी, घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खोरमपुर निवासी सूर्यनारायण सिंह के श्राद्ध कर्म में भोज था. भोज के बाद कोलकाता से आए दोनों भाई और अन्य युवक ने पार्टी मनाई थी. पार्टी के बाद अहले सुबह तीनों युवकों की तबियत एक-एक कर बिगड़ने लगी. इसी दौरान खोरमपुर वार्ड संख्या 11 निवासी राजेंद्र महतो के 41 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार की शनिवार की सुबह ही मौत हो गई.

Also Read: नवादा में अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रक

एक भाई की मौत, एक का इलाज जारी

जबकि दूसरे युवक बिदुपुर के पकौली गांव के कृष्ण सिंह के पुत्र नितेश कुमार की मौत दोपहर में इलाज के दौरान हो गई. तीसरे युवक को पटना रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक नितेश कुमार और इलाजरत विक्रम दोनों सगे भाई हैं.

झारखंड की पुरस्कृत शिक्षिका ने PM Modi से संस्कृत में की बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version