बता दें कि नगर थाना के एएसआई विनोद कुमार, औद्योगिक क्षेत्र थाना के एएसआई बिंदु प्रसाद, ड्यूटी से गायब सिपाही शिव शंकर कुमार, चालक कौशल कुमार समेत पांच सिपाही रात में सोते हुए पाए गए. सभी का एक दिन का वेतन काट लिया गया. वहीं ड्यूटी से गायब सिपाही का वेतन उन्होंने रोक दिया.
अलर्ट मोड पर रहनेवाले सिपाही को अवॉर्ड भी दिया
इस रात्री गश्ती के दौरान उन्होंने दो मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग सिपाही को अलर्ट देखकर अवार्ड भी दिया. गस्ती के दौरान एसपी हर किशोर राय ने शहर के नगर सदर औद्योगिक क्षेत्र थाना का गस्ती एवं डायल 112 गस्ती का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी की जांच की.
Also Read: बिहार में साथ रहना चाहते हैं 16 हजार शिक्षक दंपति, सरकार से लगाई तबादले की गुहार
कोताही बरतने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
रात्रि गश्ती के दौरान एसपी हर किशोर राय ने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर सजग रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. उन्होंने आगे कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.