वैशाली में अपनी शादी का कार्ड बांटने गए युवक की हाइवा से टक्कर, दर्दनाक हादसे में मौत

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में एक युवक अपनी शादी का निमंत्रण पत्र बांटते हुए सड़क हादसे का शिकार हो गया.

By Anshuman Parashar | November 21, 2024 6:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में एक युवक अपनी शादी का निमंत्रण पत्र बांटते हुए सड़क हादसे का शिकार हो गया. यह घटना बेलसर मुख्य मार्ग पर घोरावल थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के पास हुई, जब तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतक युवक की पहचान

मृतक युवक की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है. वह अपने भाई राजेश कुमार के साथ शादी का निमंत्रण बांटने के लिए घर से निकला था. सोनू की शादी 25 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिले के गौंशी गांव में होनी थी, और इस दिन के लिए घर में उत्सव की तैयारियाँ चल रही थीं. लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया.

ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले से फर्जी मैडम जी का बड़ा खेल, 18 महिला शिक्षिकाओं की नौकरी रद्द

आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी और आगजनी की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version