Bihar: बेटे के जन्म पर ससुराल गया था पिता अगली सुबह मिला शव, मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar: बेटे के जन्म की खुशी लेकर ससुराल पहुंचा राजेश सोमवार को गंगा में मृत मिला. वैशाली के बिदुपुर में शव बरामद होने के बाद परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस जांच में जुटी है, इलाके में सनसनी फैल गई है.

By Anshuman Parashar | June 9, 2025 2:02 PM
an image

Bihar: बिहार के वैशाली जिले में एक हंसता-खेलता परिवार मातम में बदल गया, जब बेटे के जन्म की खुशी में ससुराल गया एक युवक गंगा नदी में मृत मिला. बिदुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को पुलिस ने गंगा नदी से एक युवक की लाश बरामद की. शव की पहचान हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के चक मोहम्मद चिश्ती निवासी राजेश कुमार दास (पिता लालकृष्ण दास) के रूप में हुई है.

बेटे के जन्म की बधाई लेकर गया था ससुराल, फिर अचानक गायब

राजेश कुमार दास की पांच साल पहले शादी बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी राजेंद्र राम की बेटी से हुई थी. वह दो साल की एक बेटी का पिता था, और बीते शनिवार को उसके घर बेटे का जन्म हुआ था. इसी खुशी में वह अपने ससुराल पहुंचा था, लेकिन परिवार के मुताबिक वहां पहुंचते ही वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया. परिजनों ने पूरी रात उसे खोजा, लेकिन रविवार देर रात गंगा नदी में उसका शव मिलने से कोहराम मच गया.

पत्नी पर गंभीर आरोप, ससुराल वालों पर हत्या करवाने का संदेह

मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजेश का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से रिश्ता अच्छा नहीं था। उनका मानना है कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने साजिश के तहत अपने मायके वालों के साथ मिलकर करवाई है. उधर, मृतक की पत्नी का बयान चौंकाने वाला है उसका कहना है कि उसने कुछ लोगों से कर्ज लिया था और आशंका है कि उन लोगों ने ही राजेश की हत्या कर दी हो.

मजदूरी कर चलाता था घर, पत्नी रहती थी मायके

राजेश कुमार दास परिवार में दो भाइयों में छोटा था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी पत्नी अक्सर मायके में ही रहती थी और राजेश समय-समय पर वहां जाया करता था. परिजन बताते हैं कि हाल के दिनों में वह तनाव में भी रहने लगा था.

Also Read: पटना में घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मारी गोली, मां-बेटी की मौत

पुलिस ने शुरू की जांच, परिवार की मांग हत्यारों को हो सख्त सजा

घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version