Bridge In Bihar: देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, दियारा से पटना बस 5 मिनट में पहुंचेंगे

Bridge In Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन कर दिया है. इसी के साथ बिहार में रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है. वहीं, अब पटना से राघोपुर अब बस 5 मिनट में पहुंचा जा सकेगा.

By Preeti Dayal | June 23, 2025 2:55 PM
an image

Bridge In Bihar: बिहारवासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक और बड़ा तोहफा सौंप दिया है. आज सीएम नीतीश ने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन कर दिया है. जिसके बाद दियारा क्षेत्र के लोग अब से बस 5 मिनट में पटना पहुंच सकेंगे. बता दें कि, सिक्स लेन पुल परियोजना के पहले लेन का काम पूरा हो गया, जिसके बाद इसे लोगों के लिए चालू कर दिया है. पटना से राघोपुर सीधे कनेक्ट होगा. बता दें कि, राघोपुर के लोग बरसात के समय नाव के सहारे पटना आना-जाना करते थे. लेकिन, पुल के बन जाने के बाद लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

पुल की ये है खासियत…

पुल को लेकर खास बात यह है कि, एल एंड टी और देवू जॉइंट वेंचर के द्वारा निर्माण किया जा रहा यह पुल देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है. इसका निर्माण कार्य 16 जनवरी 2017 में शुरू हुआ था. इसमें टोटल 67 पाए हैं. प्रोजेक्ट के पूरा होने में खर्च की बात की जाए तो, इसमें कुल 4988.40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें जमीन अधिग्रहण पर 696.60 करोड़ और पुल निर्माण पर 4291.80 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इधर, अप्रोच रोड के साथ पुल की टोटल लंबाई 22.760 किलोमीटर है. जिसमें मुख्य पुल करीब 9.76 किलोमीटर लंबा है.

पुल से इन्हें मिलेगा खास फायदा

बता दें कि, पीपा पुल के सहारे राघोपुर से पटना आना-जाना लोगों का होता है. लेकिन, मानसून के समय गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पीपा पुल को खोल दिया जाता है. जिसके कारण राघोपुर से कनेक्टिविटी टूट जाती है. लेकिन इस स्थायी पुल के तैयार होने से दियारा के लोग सालभर आवागमन कर सकेंगे. बता दें कि, इस सिक्स लेन पुल के जरिये लोगों को राहत मिलने के साथ-साथ व्यापार, परिवहन और निवेश के नए रस्ते भी बनेंगे. इसके अलावा पुल के खुल जाने से महात्मा गांधी सेतु पर भार भी कम होगा. बता दें कि, पुल का काम 2027 तक पूरा कर लेने की योजना है.

Also Read: Bihar Election: विधानसभा चुनाव से पहले आयोग की बड़ी तैयारी, घर-घर पहुंचेगी टीम, जानिए क्यों ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version