Bihar: बिहार के वैशाली जिले के गुदरी बाजार इलाके में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब शराब के नशे में धुत एक पिकअप चालक ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में 22 वर्षीय रौशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक राहगीर बाल-बाल बचा.
ड्यूटी पर जा रहे थे, साइकिल में भरवा रहे थे हवा
घटना उस वक्त घटी जब रौशन अपने चचेरे भाई सन्नी कुमार के साथ किराना दुकान में ड्यूटी पर जाने से पहले साइकिल में हवा भरवा रहा था. दोनों अपनी रोज की तरह तैयार होकर निकले थे, लेकिन चंद मिनटों में ही एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने उनकी ज़िंदगी को तहस-नहस कर दिया.
घायलों में सन्नी कुमार (20), विकास ठाकुर (26) और मोहम्मद अंजार अहमद (55) शामिल हैं. विकास ठाकुर उस वक्त अपना सैलून खोलने जा रहे थे, वहीं अंजार अहमद सड़क किनारे अपनी साइकिल रिपेयरिंग दुकान के बाहर बैठे थे. एक राहगीर को भी टक्कर लगी लेकिन वह दूर जा गिरा और किसी तरह बच निकला.
नशे में झूमता चालक, भागने की कोशिश में भीड़ के हत्थे चढ़ा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त ड्राइवर पूरी तरह नशे में था. घटना के तुरंत बाद वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पहले जमकर पीटा, फिर पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया.
गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम, पिकअप में लगाई आग
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया और आरोपी पिकअप वाहन में आग लगा दी. स्थिति को बेकाबू होता देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. हाजीपुर SDO रामबाबू बैठा और क्षेत्रीय सभापति संगीता कुमारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया.
शराबबंदी पर उठे सवाल, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. लोगों का कहना था कि जिले में शराबबंदी सिर्फ कागज़ों पर है, जबकि असल में नशे की खेप आसानी से पहुंच रही है. भीड़ ने मांग की कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि आम जनता की जान की कीमत बचाई जा सके.
ये भी पढ़े: NEET पेपर लीक में संजीव मुखिया के साथ DIG का रिश्तेदार भी था शामिल, CBI ने किया बड़ा खुलासा
प्रशासन ने दिया आश्वासन, आरोपी जाएगा जेल
हाजीपुर के SDPO रामबाबू बैठा ने बताया कि गिरफ्तार चालक को जेल भेजा जाएगा और मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है और पिकअप मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
हरी छोड़ पीली टोपी में महुआ पहुंचे तेजप्रताप यादव के रोड शो में बना तगड़ा माहौल, कर दिया बड़ा ऐलान
CM नीतीश वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप का करेंगे उद्घाटन, 15 देशों के भिक्षु आएंगे बिहार
Bihar Flood: वैशाली के इस गांव में बाढ़ का खतरा, घर छोड़ने को मजबूर हो रहे लोग
वैशाली में बनकर तैयार हुआ बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय, 29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन