Vaishali News: बिहार के वैशाली में महुआ थाना क्षेत्र के करियो गांव में शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक रिटायर्ड सैनिक को गोली मार दी. घायल की पहचान 35 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो कमल किशोर के पुत्र हैं.
घटना का पूरा विवरण
संजीव कुमार अपने घर के पास स्थित करियो मंदिर के सामने खड़े थे. तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जान बचाने के लिए संजीव ने बाइक के पीछे छिपने की कोशिश की, लेकिन एक गोली उनके बाएं हाथ में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर फरार हो गए.
इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को महुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
जमीनी विवाद में हुआ हमला?
घायल संजीव कुमार ने बताया कि उनका पहले से एक जमीनी विवाद चल रहा था. उन्हें शक है कि इसी विवाद के कारण उन पर हमला किया गया। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और जांच शुरू कर दी गई है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े: बिहार में अब 194 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, पहले 33 हो चुके हैं बर्खास्त
दहशत में ग्रामीण
दिनदहाड़े गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
हरी छोड़ पीली टोपी में महुआ पहुंचे तेजप्रताप यादव के रोड शो में बना तगड़ा माहौल, कर दिया बड़ा ऐलान
CM नीतीश वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप का करेंगे उद्घाटन, 15 देशों के भिक्षु आएंगे बिहार
Bihar Flood: वैशाली के इस गांव में बाढ़ का खतरा, घर छोड़ने को मजबूर हो रहे लोग
वैशाली में बनकर तैयार हुआ बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय, 29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन