शादी से पहले दारोगा साहब हुए गिरफ्तार, पूर्व प्रेमिका ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

Bihar News: वैशाली जिले के बिदुपुर थाने में तैनात दरोगा राहुल कुमार को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. युवती ने शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाने में केस दर्ज कराया था. दरोगा की शादी तय थी, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया.

By Anshuman Parashar | February 23, 2025 9:51 PM
an image

Bihar News: वैशाली जिले के बिदुपुर थाने में तैनात एक दरोगा को पुलिस ने यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर एक युवती का शोषण किया और फिर दूसरी लड़की से विवाह करने की तैयारी में था. दूसरी लड़की से 3 मार्च को शादी करने वाला था. महिला थाना में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पहले कोर्ट मैरिज, फिर दूसरी शादी की तैयारी

गिरफ्तार दरोगा की पहचान जमुई जिले के महेश प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राहुल कुमार और पीड़िता के बीच प्रेम-प्रसंग था. दोनों के रिश्ते को लेकर उसने युवती से शादी का वादा किया था. इसके बाद करीब छह महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. हालांकि, मार्च महीने में वह दूसरी लड़की से शादी करने की योजना बना रहा था.

शादी की खबर मिलते ही पहुंची थाने, दर्ज हुआ मामला

जब पीड़िता को इस बात की जानकारी मिली कि राहुल कुमार दूसरी लड़की से विवाह करने जा रहा है, तो उसने वैशाली महिला थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दरोगा को गिरफ्तार कर लिया.

पटना में दरोगा की तैयारी के दौरान हुआ था अफेयर

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार जब पटना में रहकर दरोगा की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी मुलाकात बेगूसराय की रहने वाली युवती से हुई थी. दोनों के बीच रिश्ता बना और राहुल ने शादी का वादा किया. लेकिन बाद में उसने भगवानपुर की रहने वाली दूसरी लड़की से 3 मार्च को शादी करने का फैसला कर लिया.

ये भी पढ़े: NH पर गाड़ी रोकी, बोनट खुलते ही पुलिस की आंखें रह गई फटी की फटी, जानें पूरा मामला

शादी से पहले ही पहुंची पुलिस, भेजा गया जेल

राहुल कुमार की शादी उसी जिले में होने वाली थी, जहां वह तैनात था. लेकिन शादी से ठीक पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सदर DSP गोपाल मंडल ने बताया कि महिला थाना में पीड़िता के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए दरोगा राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version