Vaishali DM: जब डीएम साहिबा बन गईं सिंगर, अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया, वीडियो चर्चा में
Vaishali DM: वैशाली जिले की नई डीएम वर्षा सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे माइक लेकर ‘कभी अलविदा ना कहना’ गाना गा रही हैं. उनका यह अलग अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.
By Preeti Dayal | June 3, 2025 1:56 PM
Vaishali DM: वैशाली की नई डीएम वर्षा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह माइक लेकर बॉलीवुड का मशहूर गाना ‘कभी अलविदा ना कहना’ गाती नजर आ रही हैं. उनका यह सुरीला अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद वह लोगों के बीच चर्चा में आ गई हैं. बताया जा रहा है कि, वायरल विडियो उनके अरवल जिले में हुई विदाई समारोह का है, जिसके बाद वे नगर विकास विभाग में अपर सचिव बन गई थीं. वीडियो में गाना गाने के दौरान डीएम वर्षा सिंह की खुशी साफ झलक रही थी. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी उनकी सुरीली आवाज को खूब पसंद कर रहे थे.
वैशाली की नई DM बनी IAS वर्षा सिंह, अपनी सुरीली आवाज में बॉलीवुड का मशहूर गाना 'कभी अलविदा ना कहना' गाना गा कर बांधा समां pic.twitter.com/dbt63UB5yW
सोशल मीडिया पर लोग वर्षा सिंह की वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि, यह विडियो पिछले साल सितम्बर महीने का है, जब अरवल से उनका ट्रान्सफर हुआ था. बताया जा रहा है कि, वीडियो अरवल जिले में विदाई समारोह का है. समारोह के दौरान डीएम वर्षा सिंह ने मंच पर एक गाना गाया था. ट्रान्सफर के बाद वे नगर विकास विभाग में अपर सचिव बन गई थीं.
जानिये कौन हैं IAS वर्षा सिंह…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद IAS वर्षा सिंह चर्चा में हैं. जानकारी के मुताबिक, वर्षा सिंह 2016 बैच की अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई नागपुर, महाराष्ट्र से की है. नौकरी के दौरान वे गोपालगंज में सदर एसडीएम रह चुकी हैं, जहां उनकी पहचान एक सख्त और एक्टिव अफसर के तौर पर बनी. हाल ही में वे अरवल की डीएम थीं, लेकिन वहां से ट्रांसफर के बाद उन्हें नगर विकास विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. उनसे पहले वैशाली जिले के डीएम यशपाल मीणा थे, जिन्हें अब जल संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.