फुसरो में जिला डेकोरेटर्स एसो के महाधिवेशन में जुटे 1200 टेंट व्यवसायी
प्रतिनिधि, फुसरो.
पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर बिचौलियों को बढ़ावा नहीं दें :
मुख्य अतिथि झारखंड टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा देश व क्षेत्र के लिए कार्य करता है. एसोसिएशन को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा. हम लोगों के बीच इवेंट बिचौलियों का काम कर रहा है. हमलोग अगर अपने आप में एकता नहीं बनायेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमलोग किसी के अंडर में मजदूर बनकर काम करने को विवश हो जायेंगे. पेटी कॉन्टेक्ट में काम करके इवेंट्स बिचौलियों को हमलोग बढ़ावा देने का काम करते हैं, उस पर रोक लगायें.संगठन के कार्यालय का शिलान्यास 25 को :
टेंट वालों के हित में कार्य कर रहा संगठन :
एसोसिएशन के बोकारो जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि जिला के तमाम टेंट वालों के हित में संगठन मजबूती से खड़ा रहेगा. कहा कि एसोसिएशन रक्तदान, नेत्र जांच, चिकित्सा शिविर सहित सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहा है. बोकारो जिला के 1200 सदस्य संगठन में बढ़-चढ़कर योगदान निभा रहे हैं. कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब संगठन का अपना खुद का एक कार्यालय होगा. इसके पूर्व एसोसिएशन के सदस्य मुख्य अतिथि का पुराना बीडीओ ऑफिस से स्वागत कर रैली की शक्ल में लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष समरेश कुमार, संयोजक लखेश्वर प्रसाद महतो, कामता प्रसाद, तारकेश्वर नाथ ओझा, राजेश भारती, मनोज कुमार सिंह, सत्येंद्र शर्मा, अभय सिंह, अक्ष्यवर गुप्ता, नेमचंद गोप, बसंत कुमार जायसवाल, मदन कुमार, बैजू मालाकार, द्वारिका प्रसाद तिवारी, वीके गांधी, पुरुषोत्तम कुमार रंजन, विनय महतो, बेनी महतो, मुकेश कुमार सिंह, भोला महतो, प्रेम रवानी, गणेश श्रवण कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, दिनेश सिंह चौधरी, सोनू गोस्वामी, सुदर्शन गोप, आशुतोष कुमार, बादल महतो, मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज केटर, पिंटू नायक, संतोष महतो, संतोष कुमार, कार्तिक रविदास, कुंदन, मिथिलेश, अमरीक, नरेश, कुलदीप, उसमान, राजेश, भोला आदि का सक्रिय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है