Bokaro News : सीसीएल ढोरी व बीएंडके एरिया से मई माह में एक अधिकारी सहित 19 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये, जिन्हें शनिवार को अलग-अलग सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर जीएम व यूनियन नेताओं ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, मोमेंटो, उपहार व शॉल आदि देकर सम्मानित किया गया. सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में 14 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी. समारोह में जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत्त कामगारों ने अपने जीवन के कीमती समय देकर सीसीएल के उत्पादन में अहम भूमिका निभायी है. शेष जिंदगी हंसी-खुशी के साथ अपने परिवार के बीच बितायें. अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखें. कहा कि काम के दौरान नये कामगारों को वरीय साथी कामगारों के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला. जिसे वह कंपनी के उत्पादन में इस्तेमाल करेंगे. सेवानिवृत्त होने वालों में उमा पद मोदी, सोहराब मियां, धनेश्वर महतो, फकीर बाउरी, भरत कुमार मंडल, मुरलीधर दिगार, पार्वती देवी, कालीचरण महतो, गोण्डा बाई, मनीलाल लोहार, सुखदेव भुईयां, दशरथ, डूमरचंद महतो, निर्मल महतो शामिल थे. मौके पर एसओपी कुमारी माला, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, अभिषेक सिन्हा, सीताराम उइके, तौकीर आलम, यूनियन नेता आर उनेश, गोवर्धन रविदास, महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता, बैजनाथ महतो, विश्वनाथ रजवार आदि मौजूद थे. इधर, सीसीएल बीएंडके एरिया के करगली ऑफिसर्स क्लब में हुए समारोह में सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी सीनियर क्लर्क रवि चंद्रन सहित पांच कामगार शंकर महतो, कल्पना देवी, गणेश राम, संजय कुमार सिंह को विदाई दी गयी. समारोह में जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के हित में काफी योगदान दिया है. लेकिन नौकरी करने वाले हर किसी को एक दिन सेवा से मुक्त होना है. सेवानिवृत्त कर्मियों के आगे का जीवन खुशी के साथ बीते, यही कामना है. संचालन कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह ने किया. मौके पर जीएम उत्पादन केएस गैवाल, पीओ एसके सिंह, कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा, यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, विजय भोई, पंकज महतो, आभाष चंद्र गांगुली, राम निहोरा सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें