Bokaro News : सीसीएल बीएंडके ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को प्रयास कार्यक्रम के तहत सीएमपीएफ शिविर लगाया गया. इसमें सीसीएल व सीएमपीएफ के अधिकारियों ने सीसीएलकर्मियों की शिकायतें सुनी. ऑन स्पॉट 20 शिकायतों का निष्पादन किया गया. बाकी का जल्द निष्पादन का भरोसा दिया गया. मौके पर बीएंडके जीएम प्रभारी सतेंद्र कुमार, सीसीएल मुख्यालय से आये सीएमपीएफ आशीष कुमार, सुमन कुमार, मैनेजर एसके चौबे, शफीक टीम, एसओपी विनय रंजन टुडू, कर्मिक प्रबंधक पीएन सिंह उपस्थित थे. सीएमपीएफ अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सीसीएलकर्मियों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना है. कई मामलों का कागजात जांच कर कार्यालय में निष्पादन किया जायेगा. प्रभारी जीएम सतेंद्र कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य भविष्यनिधि और पेंशन से संबंधित समस्याओं का निपटारा और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. मौके पर एसबी रातनकर, सुजाता कुमारी, आरपी यादव,एके मंडल, रमेश कुमार, एसके वर्मा, नौशाद आलम, मनोज कुमार, चंदन मुंडा,लीलाधारी केवट, चंदन महतो आदि लोग मौजुद थे.
संबंधित खबर
और खबरें