Bokaro News : 225 मरीजों की जांच, मोतियाबिंद के ऑपरेशन को 14 मरीज बीजीएच रेफर

Bokaro News : बीएसएल सीएसआर के तहत परिक्षेत्रीय गांव बिशुनपुर में लगा निःशुल्क मेडिकल कैंप

By MANOJ KUMAR | May 29, 2025 12:12 AM
an image

Bokaro News : बीएसएल के सीएसआर के तहत बोकारो के बालीडीह के परिक्षेत्रीय गांव बिशुनपुर में बुधवार को निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. 225 मरीजों की जांच की गयी. मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया आदि की जांच की गई. 14 मरीजों को नेत्र जांच के बाद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल बीजीएच में रेफर किया गया. दवा का वितरण किया गया. कैंप में बोकारो जनरल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ साकेत मिश्रा, डॉ असित, डॉ नितेंद्र, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ममता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जया, डॉ शीतल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील कुमार व डॉ अनुपमा शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम, डॉ मधुमिता श्रीवास्तव, कान, नाक व गला विभाग से डॉ अमरेंद्र कुमार, सर्जरी विभाग से डॉ मो अफसार आलम व डॉ सौरभ और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद उपस्थित थे. कैंप के सफल आयोजन में बीएसएल के सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक (सीएसआर) बी बनर्जी व उनके सहयोगी एससी तिवारी, संजीव सिंह, संतोष कुमार व पीरामल स्वास्थ्य के मोबाइल मेडिकल टीम का सराहनीय योगदान रहा. यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल के सीएसआर के तहत बोकारो के परिक्षेत्रीय गांवों में समय-समय पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version