Bokaro News : 2804 अभ्यर्थियों ने दी नीट की परीक्षा, 76 रहे अनुपस्थित

Bokaro News : डीसी विजया जाधव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

By MANOJ KUMAR | May 5, 2025 12:48 AM
feature

Bokaro News : रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा कदाचार रहित व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. सुबह 10 बजे से ही जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी व अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. एनटीए से प्राप्त निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश 11.00 से 1.30 बजे तक दिया गया. सभी परीक्षार्थियों ने क्रमवार परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद निबंधन कराया. बायोमीट्रिक अटेंडेंस के बाद परीक्षा कक्ष में गये. ससमय परीक्षा शुरू हुई. जिला में नीट (यूजी) परीक्षा में 2880 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें 2804 परीक्षार्थी शामिल हुए. 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. . इधर, उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और केंद्राधीक्षक-दंडाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. एनटीए की ओर से जारी गाइडलाइन का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन करने को कहा. जिला के सभी परीक्षा केंद्र पर वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहें. नियंत्रण कक्ष में भी पदाधिकारी दिन भर मुस्तैद रहे. जिले में परीक्षा को लेकर आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरुद्रा सीएम एसओइ चास, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, श्री महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल बिजुलिया, केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल लकरखंदा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 व प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार पर परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version