Bokaro News : कोनार परियोजना में लगेगा 339 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट

Bokaro News : होगा रोजगार का सृजन, होगा पर्यटन का विकास

By MANOJ KUMAR | June 13, 2025 1:05 AM
feature

Bokaro News : डीवीसी चेयरमैन ने कोनार परियोजना में प्रस्तावित 339 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना की स्वीकृति दे दी है. इस 339 मेगावाट के प्लांट में 8 मेगावाट ग्राउंड माउंटेन सोलर प्लांट, 228 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्लांट, 100 मेगावाट की बैटरी एनर्जी सिस्टम और तीन मेगावाट का स्टोरेज प्लांट लगाया जाना है. यह जानकारी कोनार परियोजना के प्रधान राणा रणजीत सिंह ने परियोजना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि खासकर रात के समय, जब सौर ऊर्जा उपलब्ध नहीं होती, तब बिजली आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के लिए पंप स्टोरेज यूनिट स्थापित की जायेगी. इनके अलावा प्रस्तावित बायोडीजल और बायोमास फ्लेट उत्पादन इकाइयों की स्थापना होने से भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे. कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में फ्लोटिंग रिजोर्ट, बोट हाउस, वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. नया प्लांट बहुत जल्द कोनार की सरजमी पर दिखायी देगा. नया प्लांट लगने से औद्योगिक और पर्यटन के विकास से कोनार क्षेत्र की तस्वीर बदल जायेगी. कहा कि डीवीसी के चेयरमैन कोनार क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के अलावा पर्यटन के विकास के प्रति काफी गंभीर हैं. श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से बुधवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को मिल कर नये प्लांट की स्वीकृति के संबंध में जानकारी दी, जिस पर दोनों ने हर्ष जताते हुए राज्य सरकार की ओर से सहयोग की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version