कथारा, सीसीएल स्वांग वाशरी के कर्मियों से संबंधित 22 सूत्री मांग पत्र शनिवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस की ओर से स्थानीय प्रबंधन को सौंपा गया. इसमें महिला कर्मियों को सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराने, हजारी मोड़ से छिलका पुल एवं स्वांग वन बी तक मुख्य सड़क में स्ट्रीट लाइट लगाने, वर्षों से संवेदनशील पदों में जमे कर्मियों का स्थानांतरण, कर्मियों को एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने, वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत केटेगरी वन मजदूरों को पदोन्नति देने, सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्त के दिन ग्रेच्युटी, सीएमपीएफ राशि का भुगतान आदि मुख्य रूप से शामिल हैं. पीओ बी मोहन बाबू ने यूनियन को जल्द वार्ता बुला कर मांगों को पहल का आश्वासन दिया. मौके पर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, शाखा अध्यक्ष हेमलाल मंडल, सचिव सीता राम, अजित एक्का, बुन्देश्वर पासवान, निजाम अंसारी, सीताराम मांझी, बैजनाथ महतो, प्रदीप लोहार, आलम खान, हीरालाल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें