Bokaro News : एनसीसी कैंप में हजारीबाग गयी मुखिया पुत्री की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

Bokaro News : पिता ने कहा : स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई बेटी की मौत

By MANOJ KUMAR | May 30, 2025 1:19 AM
feature

Bokaro News : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव की पुत्री आरोही रानी (14 वर्ष) का निधन रांची की ऑर्किड हॉस्पिटल में गुरुवार की दोपहर एक बजे हो गया. आरोही के पिता संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पुत्री आरोही रानी पिट्स मॉर्डन हाई स्कूल गोमिया में नौवीं कक्षा की छात्र थी. 14 मई को स्कूल प्रबंधन की ओर से एनसीसी कैंप हजारीबाग में भाग लेने के लिए गयी थी. उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान स्कूली बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा हजारीबाग में छोड़ दिया गया. जब उनकी बेटी की तबीयत खराब हुई तो देख भाल करने के लिए कोई नहीं था. बीते 21-22 मई से उनकी बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से एक भी शिक्षक कैंप में उपस्थित नहीं रहने की वजह से समय रहते सही उपचार नहीं हो सका. आनन-फानन में 23 मई को हजारीबाग से बच्ची को ऑक्सीजन लगा कर ऑर्किड हॉस्पिटल रांची में लाकर भर्ती कराया. जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि पिट्स मॉर्डन हाई स्कूल गोमिया प्रबंधन की लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हो गयी. आरोही रानी की मौत की खबर सुनते ही पूरे तेनुघाट पंचायत में सन्नाटा पसर गया. सभी दुकानें लोगों ने स्वत: बंद कर दी. आरोही के घर पर लोगों की भारी भीड़ जुटी. इधर, घर पर सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था.

आरोही के निधन से स्कूल परिवार मर्माहत : प्राचार्य –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version