Bokaro News : जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, चास के छात्र-छात्राओं सीबीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. विद्यालय के छात्रों ने उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त करते हुए जिले में एक नयी मिसाल कायम की है. कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 79 शामिल हुए और 71 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 10वीं में अभय कुमार ने 477 अंक (95.4 प्रतिशत), अभिनव गुप्ता 477 अंक (95.4 प्रतिशत), प्रियंका कुमारी 463 अंक (94.2 प्रतिशत), प्रज्ञा कुमारी 459 अंक (92.6 प्रतिशत), पंचमी कुमारी 448 अंक (89.6 प्रतिशत), भोला कुमार शर्मा 447 अंक (89.4 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें