Bokaro News : नावाडीह थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का जुलूस निधारित रूट पर ही निकाला जायेगा. पूनम देवी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें. सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि ताजिया जुलूस में डीजे बजाने पर कार्रवाई की जायेगी. सभी अखाड़ा कमेटियों प्रशासन की गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें. सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट ना करें.
इमामबाड़ों में मजिस्ट्रेट व पुलिस की होगी तैनाती
सभी इमामबाड़ा में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. मौके पर बीडीओ प्रशांत हेब्रम, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, जिप सदस्य फूलमती देवी, थाना प्रभारी अमित सोनी, झामुमो के पूर्व जिला सचिव जयनारायण महतो, गौरीशंकर महतो, बालेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, 20 सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमारन अंसारी, मुखिया प्रदीप वर्मा, गायत्री देवी, किरण देवी, पंसस पतिलाल महतो, अलाउद्दीन अंसारी, रणविजय सिंह, महबूब आलम, राउफ अंसारी, मारुफ अंसारी, अयूब अंसारी, भरत रविदास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है